दुःखद: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का आज अस्पताल में निधन,फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर-श्रद्धांजली…..

विक्रम गोखले
Spread the love

पुणे : पहाड़ी खेती, समाचार( 26, नवम्बर) प्राप्त जानकारी अनुसार दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का आज पुणे में अस्पताल में निधन हो गया। विक्रम गोखले पिछले कुछ दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे।

वे 5 नवंबर से पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे। उनकी बॉडी के कई पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। विक्रम गोखले के निधन की खबर मिलते ही हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके फैंस भी नम आंखों से एक्टर को श्रद्धांजली दे रहे हैं।

टेलीविजन और फिल्मों में अभिनय करने वाले गोखले अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ (1990), ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), ‘भूल भुलैया’ (2007), ‘नटसम्राट’ (2015) और ‘मिशन मंगल’ (2019) सहित कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी हाल में रिलीज मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ है।

साभार: एजेंसियां, ANI, ट्वीटर,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed