वाहन दुघर्टना: अर्की के भराड़ीघाट में दो कारें आमने-सामने आपस में टकराई, एक महिला समेत 5 घायल, पढ़ें पूरी खबर….

full10145
Spread the love

अर्की:  पहाड़ी खेती, समाचार ( 18, मार्च )शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भराड़ीघाट के समीप दसेरन में दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। घटना में 5 व्यक्ति घायल हो गए। जिनमें एक महिला को शिमला के IGMC के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि 4 अन्य घायलों का इलाज दाड़लाघाट अस्पताल में किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला मण्डी मार्ग पर शिमला की ओर से एक टेक्सी (ईटियोस) मनाली की ओर दो सवारियां लेकर जा रही थी कि भराड़ीघाट की ओर से विपरीत दिशा से आ रही एक ऑल्टो कार ने टेक्सी (ईटियोस) को टक्कर मार दी जिस कारण दोनों वाहनों में सवार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए।

घायलों का इलाज दाड़लाघाट अस्पताल में किया जा रहा है। जबकि एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिमला के आईं जी एम सी रेफर कर दिया गया है। उधर पुलिस मौके पहुंच गई हैं तथा घटना की जांच में जुट गई है।

About The Author

You may have missed