मौसम अलर्ट : हिमाचल में फिर से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, प्रदेश के इन 5 जिलों में भारी बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान की चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर..

full10332
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (17, अप्रैल )हिमाचल प्रदेश में गर्मी से पहाड़ तपने लग गए हैं, लेकिन अब लोगों को राहत मिलने वाली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान और बर्फबारी का अनुमान लगाया है।

रविवार को हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग के शिमला केंद्र की तरफ से एडवायजरी जारी की गई है। एडवायजरी में लोगों और सैलानियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। साथ ही अगले चार दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 17 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और इस वजह से अगले तीन चार दिन तक बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना है। 18 और 19 अप्रैल को मौसम और ज्यादा खराब होगा तथा बिसालपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और शिमला में भारी बारिश के अलावा, हिमपात के भी होने का अनुमान है।

वहीं, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी होगी। इस दौरान तूफान और बिजली गिरने की भी संभावनाएं हैं। अगले तीन से चार दिन में पारा 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा।

About The Author

You may have missed