शिमला एमसी चुनाव: भाजपा में बगावत शुरू, पूर्व पार्षद आरती चौहान ने इंजघर से भरा आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन, पढ़ें पूरी ख़बर..

full10334
Spread the love

शिमला एमसी चुनाव में भाजपा में बगावत शुरू, पूर्व पार्षद आरती चौहान ने इंजघर से भरा आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन, टिकट बटवारे से नाखुश।

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (17, अप्रैल )शिमला नगर निगम चुनाव में टिकट न मिलने से भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। पूर्व में भाजपा की पार्षद रही आरती चौहान ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। पार्टी से टिकट ना मिलने के बाद आरती ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

सोमवार को अपने समर्थकों के साथ आरती चौहान उपायुक्त कार्यालय पहुंची जहां सहायक आयुक्त के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इंजन घर वार्ड इस बार अनारक्षित वार्ड है और हाल ही में शामिल हुए विकास थापटा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि इस वार्ड से भाजपा की ही पूर्व पार्षद आरती चौहान ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नही दी जिसके चलते आरती ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भर दिया है। ऐसे में इंजन घर वार्ड में भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है।

आरती चौहान ने कहा कि भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किया था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर दूसरे वार्ड के रहने वाले व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है। जबकि वह इंजन घर में रहते नही हैं वे सिमिट्री में रहते है। इस वार्ड में उन्होंने करोड़ो के काम किए है इसके बावजूद पार्टी ने उनका टिकट काटा है। जबकि अन्य वार्डो में पार्टी ने पूर्व 6 पार्षदों को टिकट दिए है और उनका टिकट काट दिया है। जिसके बाद आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा वार्ड की जनता ही उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कह रही है। जनता के कहने पर चुनाव लड़ रहे है।

वहीं पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पार्टी में कोई बगावत नहीं है लोगों की अपनी महत्वकांक्षाएं रहती है जिसके बाद इस तरह के फैसले लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अभी 22 अप्रैल तक विड्राल का समय है। लेकिन कांग्रेस को उम्मीदवार तक नही मिल रहे हैं। नगर निगम चुनाव में हुए विलंब को लेकर कांग्रेस को दोषी ठहराया है।

About The Author

You may have missed