शिमला में दुकानों को खुली रखने का समय बढ़ा, जानिए नई टाइमिंग….

शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार)
जिला दण्डाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने आदेश जारी करते हुए आज यहां बताया कि जिला में सभी ब्यूटी पार्लर व सैलून रविवार को खुले रहेंगे जबकि मंगलवार को इन्हें बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी रेस्टोरेंट, ढाबा, हलवाई तथा अन्य खाने की जगह रविवार को छोड़कर सभी दिनों के लिए 8 बजे तक खुली रहेंगी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान पूर्व के सभी प्रावधानों एवं मानकों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए, जिसके तहत सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा अन्य नियम शामिल है। नियमों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए जाते हैं।
About The Author
