सेब सीजन के लिए जिले में पूरी तैयारी कर ली गई है : उपायुक्त शिमला ….

apple
Spread the love

शिमलाः ( पहाड़ी खेती, समाचार ) उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि सेब सीजन के लिए जिले में पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिला शिमला में मुख्य मंडी के साथ-साथ सैटलाईट मंडियों का निर्माण किया गया है, जिसमें रोहडू मुख्य मण्डी के अलावा मंैदली, चिढ़गांव रैली मैदान, हेलिपेड ग्राउंड एवं रोहडू में सैटेलाईट मण्डियां शामिल है ताकि मंडियों में आने वाले व्यक्ति सामाजिक दूरी का ध्यान रख सके।

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप

उन्होंने बताया कि इन छोटी-छोटी मंडियों में भी सेब की खरीद-फरोख्त के लिए आड़ती बैठेंगे, जिससे व्यक्ति अपने सेब को वहां बेच सकेंगे। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले ड्राइवरों को डेडीकेटिड कार व ट्रक पार्किंग होगी जहां पर वह अपनी गाड़ियों और ट्रक को पार्क कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इन डेडीकेटिड ट्रक पार्किंग को बैरिकेड किया जाएगा, डेडीकेटिड कार पार्किंग में खाने की, शौचालय की एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जाएगी ताकि ड्राइवर एवं अन्य व्यक्ति इधर-उधर ना घूम सके। इसके साथ वहीं पर सेब की लाॅडिंग करने के पश्चात् राज्य के बाहर मण्डियों में निर्यात किया जाएगा।

About The Author

You may have missed