हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 16 IAS और 16 HAS अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, यहां देखें list..

full10369
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (24, अप्रैल)हिमाचल प्रदेश सरकार ने 16 IAS और 16 HAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी करके बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सुमित खिमटा सिरमौर और राहुल कुमार लाहौल के नए उपायुक्त होंगे।

ललित जैन को बीबीएन अथॉरिटी का सीईओ, गोपाल चंद को शिमला स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त कार्यभार, सुदेश कुमार मोखटा को प्रबंध निदेशक एचपीएमसी और प्रोजक्ट निदेशक बागवानी विकास सोसायटी का अतिरिक्त कार्यभार, रिचा वर्मा को निदेशक लैंड रिकॉर्ड, राजेश्वर गोयल को प्रबंध निदेशक नागरिक आपूर्ति निगम का अतिरिक्त कार्यभार, दुनी चंद राणा को विशेष सचिव आपदा प्रबंधन, राम कुमार गौतम को निदेशक खाद्य और उपभोक्ता मामले, शुभ करण सिंह को हिमऊर्जा सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

ये HAS अफसर हुए ट्रांसफर, देखें सूची 

ये एचएएस अफसर हुए ट्रांसफर, देखें सूची

ये IAS अफसर हुए ट्रांसफर, देखें सूची 

ये IAS अफसर हुए ट्रांसफर, देखें सूची

About The Author

You may have missed