धर्मशाला में कैंटर पलटने से 5 लोगों की मौत:मृतकों में एक ही परिवार के 3 सदस्य, 5 घायल; गेहूं कटाई कर लौट रहे थे..

IMG_20230516_111834
Spread the love

धर्मशाला: पहाड़ी खेती, समाचार (16, मई )हिमाचल के धर्मशाला में कैंटर पलटने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल भी हुए हैं। सभी लोग गेहूं की कटाई कर उसे लादकर ले जा रहे थे। अचानक उथड़ाग्रां के पास संपर्क मार्ग पर कैंटर बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

जिसके चलते 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल महिला ने टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर पुलिस और SDRF की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लोगों के शव को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मृतकों में सीता देवी (39) पत्नी सुनील कांत, मिलाप चंद पुत्र अशोक कुमार (वाहन चालक), सुनील कांत (43) पुत्र बलदेव, आरती देवी (45) पत्नी कुशाल कुमार, कृष्णा (7) पुत्र सुनील कांत है। वहीं घायलों में पिया (7) पुत्री लक्ष्मण, अंशु (7) पुत्र सुनील कांत, अभिनव (17) पुत्र सुनील, साक्षी (17) पुत्री गुलशन, अनिलकांत (40) पुत्र बलदेव सिंह है।

About The Author

You may have missed