सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, कल शपथ ग्रहण, DK शिवकुमार पहुंचे 10 जनपथ: पढ़ें पूरी खबर…..

Spread the love

नई दिल्ली: पहाड़ी खेती , समाचार (17, मई )कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे, जबकि डीके शिवकुमार भी सरकार में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक डीके शिवकुमार को कुछ महत्वपूर्ण पद दिए जाने की संभावना है और पहले की तरह ही वे पार्टी के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी बने रहेंगे।

कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट अपने नाम कीं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं।

कर्नाटक में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 18 मई की शाम करीब 3.30 बजे कांतिरवा स्टेडियम में होगा।

इस बीच, खबर है कि राहुल गांधी से मिलने के लिए सिद्धारमैया 10 जनपथ पहुंचे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बनाए गए तीन पर्यवेक्षकों में से एक सुशील कुमार मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं, डीके शिवकुमार के घर के बाहर उनके समर्थक जमा हो गए हैं।

न्यूज़ सोर्स लिंक

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed