हिमाचल में आज यलो अलर्ट, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, 22 जून तक प्रदेश में खराब रहेगा मौसम……

IMG_20230331_093048
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (19, जून )हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम के खराब रहने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र शिमला का पूर्वानुमान है कि राज्य के कई क्षेत्रों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

जिला कांगड़ा में कल रविवार को हुई बारिश से किसानों सहित गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है। रविवार सुबह धूप खिलने के साथ ही तेज गर्मी का दौर जारी था, लेकिन दोपहर बाद एकाएक मौसम ने करवट बदल ली। इससे जहां मक्की की फसल को संजीवनी मिली, वहीं धान की रोपाई करने वाले किसानों के लिए भी यह बारिश लाभदायक है।

रविवार को कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला सहित, पालमपुर, खैरा, बैजनाथ, गगल आदि में करीब दो घंटों तक जमकर मेघ बरसे हैं। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। उधर, कुल्लू में रविवार को मौसम साफ रहा। कहीं से कोई बारिश या नुकसान की सूचना नहीं है।

राज्य में सोमवार को तेज तूफानी हवाएं चल सकती हैं। बिजली कडक़ने के साथ भारी वर्षा के भी आसार हैं। प्रदेश के मैदानी, निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

रविवार को राज्य में न्यूनतम तापमान केलांग में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ऊना में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं अन्य क्षेत्रों के अधिकतम तापमान की बात करें, तो यह शिमला में 24, सुंदरनगर में 33.6, नाहन में 31.8, सोलन में 28.7, चंबा में 36.2, डलहौजी में 23.8, रिकांगपिओ में 27.1 और मशोबरा में 25.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

साभार : एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed