शिमला में नाबालिग का अपहरण कर दरिंदों ने चलते ट्रक में बनाया हवश का शिकार, अर्की पुलिस को युवती ने बताई आपबीती, आरोपी फरार, केस दर्ज, पढ़ें पूरी खबर….

IMG_20230707_094613
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (07, जुलाई )जिला के जुब्बल इलाके में 15 साल की नाबालिग युवती को अगवा कर लिया गया। आरोपियों ने युवती को ट्रक में बैठा लिया। आरोप है कि चलते ट्रक में युवती के साथ दुष्कर्म किया। ट्रक के चालक व परिचालक जब सोलन जिला के शालाघाट रुके, तो पीड़िता आरोपियों के चंगुल से भागी और थाने पहुंचकर मामला दर्ज़ करवाया। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

अर्की पुलिस को युवती ने बताई आपबीती

मामले के अनुसार 15 वर्षीय पीड़िता रोहड़ू से जुब्बल आ रही थी। मंगलवार अपरान्ह तीन बजे जब पीड़िता जुब्बल के शैरी नाला के पास पहुंची तो एक ट्रक उसके पास रुका और दो लोग उसे अगवा कर ट्रक में ले गए और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। अगले दिन बुधवार की सुबह जब ड्राइवर और कंडक्टर ने शालाघाट के पास ट्रक रोका, तो पीड़िता वहां से भाग गई और पुलिस स्टेशन अर्की पहुंच गई। यहां पीड़िता ने अपनी आप बीती बताई। चूंकि घटना जुब्बल थाना क्षेत्र में हुई, इसलिए अर्की पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज की गई और जुब्बल पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया। पीड़िता की तहरीर पर जुब्बल थाना में आईपीसी की धारा 363, 376 और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। इसके अलावा अदालत में भी युवती के बयान कराए जाएंगे।

साभारपुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। इसके अलावा अदालत में भी युवती के बयान कराए जाएंगे।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed