हिमाचल प्रदेश: दुःखद हादसा, सिरमौर में गुरुद्वारे की छत (छज्जा) गिरने से एक की मौत, 2 लोग घायल…..

Spread the love

पांवटा साहिब(सिरमौर):  पहाड़ी खेती, समाचार (07, जुलाई ) हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के गुरुद्वारा पांवटा साहिब में एक हादसा हो गया। यहां गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि गुरुद्वारे की छत (छज्जा) गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

मृतक की पहचान मिलनदीप सिंह के रूप में हुई, जो मूल रूप से हरिद्वार, उत्तराखंड का रहने वाला था। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुद्वारे में छत गिरने की घटना सामने आई है, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल व्यक्तियों को सिविल अस्पताल पोंटा साहिब में भर्ती करा दिया गया है। वहीं राजस्व और पुलिस की टीमें मौके पर नुकसान का आंकलन कर रही हैं।

निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास गिरा छज्जा

जानकारी के मुताबिक दरअसल दूसरे राज्यों के कुछ सेवादार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब गुरुद्वारा में सेवा करने के लिए आए थे। इसी बीच गुरुवार शाम को तीन सेवादारों पर पांवटा साहिब में निर्माणाधीन बिल्डिंग से कुछ दूरी पर अचानक एक छज्जा गिर गया।

हादसे में तीन सेवादार घायल

वहीं इसकी चपेट में नीचे खड़े तीनों सेवादार आ गए। इस हादसे में 24 साल के मिलनदीप पुत्र जगतार सिंह निवासी हरिद्वार उत्तराखंड के सिर पर गहरी चोट लग गई। हालांकि आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने तक मिलनदीप ने दम तोड़ दिया।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed