हिमाचल : शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा, पूरी की पूरी सड़क गायब, सड़क धंसने से कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 18, जुलाई )हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब सड़क धंसने से हादसा हुआ है। एक कार नदी में गिर गई है और तीन लोगों की मौत हो गई है। मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर से 100 किमी दूर रामपुर में पेश आया है।
जानकारी के अनुसार, शिमला के रामपुर के शरण ढांक में सड़क धंसी है। यहां से गुजर रही कार 100 मीटर नीचे गिरी है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने नदी में उतरकर शवों को निकाला है। पूरी की पूरी सड़क ही गायब हो गई है। हिमाचल की एडीजीपी सतवंत अटवाल ने बताया कि ननखड़ी-नीरथ रोड पर सड़क धंसी है और रोड ब्लॉक हो गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नीरथ ननखरी पंडाधार संपर्क मार्ग पर शरण ढाँक में सड़क धंसने के कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिनकी पहचान वीर सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह ग्राम बनोला डाकघर बड़ाच तहसील ननखरी उम्र 40 वर्ष, हिम्मत सिंह पुत्र स्वर्गीय सबीर दास ग्राम बनोला डॉक घर बड़ाच तहसील ननखरी उम्र 28 वर्ष, रतन पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह निवासी गांव दानेवटा डाकघर बड़ाच तहसील ननखरी उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई। जानकारी अनुसार सभी लोग गाड़ी नंबर एचoपीo -06A-7027 वैगनआर गाड़ी में सवार थे। जिनकी मृत्यु हो गई है। मृतकों एनडीआरएफ स्थानीय पुलिस व फायर विभाग की मदद से खाई से निकाल दिया गया है।
शिमला पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि नीरथ-ननखड़ी-पंडाधार संपर्क मार्ग पर शरण ढांक में सड़क धंसने के कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। कार वैगनार में वीर सिंह (40) पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह, गांव बनोला, बड़ाच (ननखड़ी), हिम्मत सिंह (28) पुत्र स्वर्गीय सबीर दास, रतन (50) पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह, गांव दानेवटा (ननखड़ी) सवार थे। तीनों की घटना में मौत हो गई। शवों को नदी किनारे से एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की मदद से निकाला गया है।
बता दें कि रामपुर के आसपास के क्षेत्रों में महीने के भीतर यह तीसरा हादसा है। 30 दिन में यहां पर 10 लोगों ने जान गंवाई है। इससे पहले, रामपुर के पास नोगली में 12 जुलाई को एक कार सकड़ धंसने से सतलुज नदी में गिर गई थी। इसमें सवार चारों लोग लापता हैं। वहीं गत दिनों शादी के बाद बहन को विदा कर लौट रहे भाई सहित चार लोगों की मौत कार के गहरी खाई में गिरने से हो गई थी।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।