शिमला: भीषण ब्लास्ट से हिली राजधानी, 7 लोग गंभीर रूप से घायल, 1 की मौत, पढ़ें पूरी खबर..

IMG_20230718_232511
Spread the love

शिमला माल रोड के समीप फटा सिलेंडर, भीषण ब्लास्ट से हिली राजधानी, 3 लोग गंभीर रूप से घायल,  कई लोगों को आई चोटें, धमाके से लोगों में अफरातफरी का माहौल, मिडल बाजार और माल रोड की दुकानों को हुआ भारी नुकसान..

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार ( 18, जुलाई )राजधानी शिमला के ऐतिहासिक माल रोड (Mall Road Shimla) के पास मिडल बाजार में एक रेस्टोरेंट ‘हिमाचल रसोई’ (Himachal Rasoi) में सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) होने से हड़कम्प मच गया। मंगलवार शाम करीब सात बजे अचानक हिमाचल रसोई नाम की सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। इस घटना में रेस्टोरेंट बुरी तरह तबाह हो गई। वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई और 7 गंभीर रूप से झुलस गए।

घायलों का आईजीएमसी अस्पताल में चल रहा इलाज

हादसा मॉल रोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के समीप हुआ। ब्लास्ट इतना भयावह था कि मॉल रोड के दो शोरूम भी क्षतिग्रस्त हो गए।

घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी (IGMC) ले जाया गया है। ब्लास्ट के बाद मॉल रोड और मिडल बाजार (Middle Bazar Shimla) पर अफरा तफरी फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

About The Author

You may have missed