हिमाचल: बिलासपुर के स्वारघाट में सड़क हादसा, 50 मीटर गहरी खाई में गिरा ईंटों से भरा ट्रक, चालक घायल, पढ़ें पूरी खबर….

IMG_20230731_233408
Spread the love

स्वारघाट(बिलासपुर): पहाड़ी खेती, समाचार (31, जुलाई )नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब दो किलोमीटर दूर नालियां नामक स्थान पर एक ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। इस घटना में ट्रक का चालक गौरव उम्र 25 साल घायल हुआ है।

प्राप्त जानकारी अनुसार घायल ट्रक चालक किसी निजी वाहन के माध्यम से स्वयं सीएचसी स्वारघाट पहुंचा, लेकिन सीएचसी में रात के समय ताला लटका हुआ मिला, क्योंकि यहां अभी तक 24 घंटे सेवा शुरू नहीं हुई है। वहां मौजूद 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस में ही घायल चालक को फर्स्ट ऐड दी।

लुधियाना से मंडी जा रहा था ट्रक

जानकारी के अनुसार, ट्रक पंजाब के लुधियाना से ईंटें लोड कर मंडी जा रहा था। जैसे ही ट्रक नालियां लकड़ी डिपो के पास पहुंचा तो चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया।

गनीमत यह रही कि ट्रक एक पेड़ से टकराकर उसके सहारे से रुक गया। अन्यथा यह हादसा एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

साभार: एजेंसियां, जागरण,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed