मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या, कई घरों को भी जलाया गया, पढ़ें पूरी खबर….

IMG_20230805_122819
Spread the love

इंफाल: पहाड़ी खेती, समाचार (05, अगस्त )मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल उठा है। शुक्रवार रात को बिष्णुपुर जिले में कुकी हमलावरों ने मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इसके अलावा हमलावरों ने कई घरों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग बफर जोन को पार कर मैतेई इलाके में घुस आए और फायरिंग शुरू कर दी।

 बता दें कि केंद्रीय सुरक्षा बलों ने बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा क्षेत्र से 2 किमी आगे बफर जोन बनाया है। कुकी हमलावरों ने बफर जोन में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में एक बार फिर तनाव पैदा हो गया है। हिंसा के बाद पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार शाम को भी बिष्णुपुर में की जगहों पर फायरिंग हुई थी। अनियंत्रित भीड़ की सुरक्षाबलों के साथ झड़प भी देखने को मिली थी। भीड़ ने बिष्णुपुर जिले में दूसरी आईआरबी यूनिट की चौकियों पर हमला किया और गोला बारूद समेत कई हथियार लूटकर ले गए।

साभार: एजेंसियां, divyahimachal सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed