पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान तोशाखाना केस में दोषी, मिली तीन साल जेल की सजा, पढ़ें पूरी खबर…..
इस्लामाबाद: पहाड़ी खेती, समाचार (05, अगस्त )पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना केस में दोषी करार दिया था। उन्हें तीन साल जेल की सजा मिली है। इसके साथ ही इमरान के पांच साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है। इमरान पर एक लाख रुपए (पाकिस्तानी) का जुर्माना भी लगा है।
इस्लामाबाद ट्रायल कोर्ट ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को तोशाखाना मामले में “भ्रष्ट आचरण” का दोषी घोषित किया है। इसके साथ ही इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकने लगी है। उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है।
साभार: एजेंसियां, Asianet news,सोशल मीडिया नेटवर्क।