IBPS PO Recruitment 2023: बैंक में ऑफिसर पदों पर निकली 3000 से ज्यादा वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई, पढ़ें पूरी खबर….

Spread the love

नई दिल्ली: पहाड़ी खेती, समाचार (05, अगस्त )बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आईबीपीएस ने बंपर भर्ती निकाली है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP PO/MT-XII) पदों पर 3000 से ज्यादा रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट Ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 01 अगस्त से शुरू हो चुकी है।

अक्टूबर-नवंबर में होगा प्रीलिम्स एग्जाम
आईबीपीएस द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए अगली सामान्य भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी) के लिए प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा सितंबर/अक्टूबर 2023 में होगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर सितंबर 2023 को जारी किए जाएंगे। परिणाम अक्टूबर 2023 में घोषित किया जाएगा और मुख्य परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

IBPS PO Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
यह भर्ती अभियान पीओ/एमटी की 3049 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
बैंक ऑफ इंडिया बीओआई: 224 पद
केनरा बैंक : 500 पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 2000 पद
पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी: 200 पद
पंजाब एंड सिंध बैंक: 125 पद

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री, या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास एक वेलिड मार्कशीट / डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए कि वह पंजीकरण के दिन स्नातक है और ऑनलाइन पंजीकरण करते समय स्नातक में प्राप्त अंकों का प्रतिशत इंगित करना चाहिए। वहीं योग्य आवेदकों की उम्र 01 अगस्त 2023 तक कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

IBPS PO Recruitment 2023 Online Apply

IBPS PO Recruitment 2023 Notification

साभार: एजेंसियां, आज तक,सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed