हिमाचल के मंडी में दर्दनाक हादसा, अचानक सड़क धंसने से दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, 12 यात्री घायल, पढ़ें पूरी खबर….
मंडी: पहाड़ी खेती, समाचार (12, अगस्त) प्राप्त जानकारी अनुसार आज शनिवार सुबह एक एचआरटीसी बस सड़क धंसने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। अचानक सड़क धंस जाने की वजह से शिमला जा रही सुंदरनगर इकाई की एक बस खाई में गिर गई। इस दौरान बस मलबे के पहाड़ पर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इस हादसे में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और 8 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को निकट अस्पताल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि, मंडी में बीती रात से भारी बारिश हो रही है।कुल्लू-मनाली के लिए जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी से पंडोह के बीच 6 मील और अन्य स्थानों पर बन्द है, जबकि वाया कमांद-कटौला होकर कुल्लू जाने वाली सड़क कांढी और चढ़ी नाला के पास बन्द है। वहीं, गोहर चैलचौक होकर जाने वाला दूसरा वैकल्पिक मार्ग टिल्ली के पास बन्द है। बल्ह घाटी में लगातार जलभराव हो रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी गई है। उधर, मंडी शहर के खलियार वार्ड में एक छोटे से नाले में भारी बारिश के कारण इतना ज्यादा पानी आ गया कि सड़क ही जलमग्न हो गई। घरों में भी पानी घुस गया है।
इसी तरह मंडी के धुर्मपुर में भी सोनखड्ड ऊफान पर है। धर्मपुर के कांढापतन में सोनखड्ड और ब्यास से संगम स्थल पर पानी भरने लगा है। यहां पर आईपीएच के पंप हाउस और मोक्ष धाम के आसपास पानी भर रहा है। धर्मपुर में बीती रात से लगातार भारी बारिश हो रही है।
साभार: एजेंसियां, ANI, ट्वीटर,सोशल मीडिया नेटवर्क।