चंडीगढ़-शिमला हाईवे फिर हुआ बंद,चक्की मोड के पास पहाड़ी से हो रहा लैंडस्लाइड, सड़क पर गिरा भारी मलबा, पढ़ें पूरी खबर…..

Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (12, अगस्त) सोलन जिले में बीती देर रात से ही मूसलाधार बारिश का क्रम जारी है। जिसके चलते चक्की मोड के पास फिर से लैंडस्लाइड शुरू हो गई है। पहाड़ी से मलबा आने के कारण हाईवे फिर से बंद हो गया है।

सोलन जिले में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 एक बार फिर बंद हो गया है। चक्की मोड़ के पास हाईवे फिर बंद हो गया है। जिले में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। जिसके चलते भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया है और हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया है। ऐसे में पुलिस ने छोटे वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं।

चंडीगढ़-शिमला NH बंद: वहीं, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि देर रात से हो रही बारिश के चलते एक बार फिर चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 चक्की मोड़ के पास बाधित हुआ है। जिले में अभी भी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में बार-बार लैंडस्लाइड हो रहा है। जिससे सड़क मार्ग बंद हो गया है। वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है और एनएच पर पुलिस बल भी लोगों की सहायता के लिए तैनात किया गया है।

चित्र: सोलन जिला में वैकल्पिक मार्ग

सोलन में अल्टरनेट रूट जारी: सोलन पुलिस प्रशासन की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान में शिमला आने वाले लोग परवाणु से जंगेशु-कसौली होकर सोलन और शिमला तक पहुंच सकते हैं। शिमला की ओर से चंडीगढ़ जाने वाले लोग भी आपात स्थिति में शिमला से कुनिहार-कुठाड़-बद्दी होकर चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं। आपात स्थिति में दिल्ली जाने वाले यात्री नाहन-काला अंब-शाहाबाद से हाईवे के माध्यम से दिल्ली पहुंच सकते हैं। हालांकि छोटे वाहनों के लिए फिलहाल हाईवे बीच बीच में रुक रुक कर बहाल हो जाता है, लेकिन प्रशासन लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहा है।

चक्की मोड के पास बार-बार हो रहा लैंडस्लाइड: 

गौरतलब है कि जिला सोलन में भारी बारिश के कारण बार-बार लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। खास कर चक्की मोड़ के पास चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर पहाड़ी से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। जिसके चलते एनएच बार-बार बाधित हो रहा है। हालांकि एनएच प्रबंधन ने हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी है, लेकिन बारिश और बार-बार हो रहे लैंडस्लाइड के कारण हाईवे बहाली में बाधा आ रही है।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed