आगजनी: कांगड़ा बस अड्डे के पास हार्डवेयर की दुकान में देर रात लगी आग, लाखों का नुकसान, पढ़ें पूरी खबर…..
कांगड़ा: पहाड़ी खेती, समाचार (21, अगस्त)कांगड़ा बस अड्डे के पास हार्डवेयर की दुकान पर देर रात आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि कांगड़ा के डोमीनोज पीजा के पास एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग भड़क गई, जिससे दुकान में लाखों का सामान जलकर राख हाे गया। आग इतनी भयंकर थी कि आग की तपिश कई मीटर तक महसूस की जा सकती थी। इस आगजनी से दुकान मालिक का लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है।
मौके पर पहुंचे एसडीएम और विधायक
जैसे ही हार्डवेयर की दुकान पर आग लगी, तो इसकी सूचना तत्काल लाेगाें द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। मौके पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम और विधायक आरएस बाली मौजूद रहे और आग बुझाने की हर संभव प्रयास किए।
धर्मशाला से अग्निशमन की गाड़ियां बुलानी पड़ी
यह हार्डवेयर की दुकान अशाेक शर्मा की है जाे नगर परिषद कांगड़ा के पूर्व अध्यक्ष और वार्ड-8 से पार्षद हैं। अग्निशमन विभाग कांगड़ा के अधिकारी अशाेक राणा ने बताया कि जैसे ही हमें 11 बजकर 55 मिनट इसकी सूचना मिली, ताे मात्र पांच मिनट पर घटना स्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने में जुट गए, लेकिन आग इतनी भंयकर थी कि नगराेटा बगवां और धर्मशाला से अग्निशमन की गाड़ियां बुलानी पड़ी। इस माैके पर कांगड़ा पुलिस भी माैके पर माैजूद रही।
साभार: एजेंसियां, जागरण,सोशल मीडिया नेटवर्क।