हिमाचल: NTPC कोलडैम के जलाशय में फंसे सभी 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, पढ़ें पूरी खबर….

Spread the love

सुंदरनगर: पहाड़ी खेती, समाचार (21, अगस्त)प्रदेश के मंडी और बिलासपुर की सीमा के नजदीक स्थित कोलडैम के जलाशय में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित देर रात बाहर निकाल लिया गया है। बारिश होने और अंधेरे की वजह से ऑपरेशन में काफी वक्त लगा। हालांकि सुबह 4 बजे जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा घोषित किया गया।

दरअसल मंडी और बिलासपुर की सीमा पर बने एनटीपीसी के कोलडैम के जलाशय में 10 लोग फंस गए थे। कोलडैम का जलाशय 45 किलोमीटर में फैला हुआ है और बादल फटने की घटनाओं की वजह से जलाशय में काफी मलबा आ गया है। माना जा रहा है कि इसी वजह से मोटर बोट फंस गई। मौके पर अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू के काम में दिक्कत आई।

मोटर बोट खराब होने से फंसे

बताते चलें, राज्य के पहाड़ों पर बादल फटने की घटनाओं के दौरान फर्नीचर और इमारतें बनाने में काम आने वाली बेशकीमती लकड़ी भी बहकर नदियों और नालों में आ गई है। वहीं इस लकड़ी को लोग अवैध रूप से चुराने में लगे हैं। कोलडैम के जलाशय में भी पहाड़ों से महंगी लकड़ी के पेड़ बहकर आने की सूचना के बाद वन विभाग के पांच कर्मचारी अपने साथ पांच स्थानीय लोगों को लेकर इलाके की रेकी करने के लिए गए थे। इस दौरान जलाशय में मोटर बोट खराब होने से फंस गए।

16 करोड़ रुपए की लकड़ियां बहीं

सीएम ने निर्देश दिया था कि पहाड़ों में जंगलों को नुकसान होने के कारण जो महंगी लकड़ी वाले पेड़ बहकर आए हैं उन्हें एकत्र किया जाए। वन विभाग के आंकलन के मुताबिक करीब 16 करोड़ रुपए की ऐसी ही लकड़ी के पेड़ पहाड़ों से बहकर इस वक्त हिमाचल प्रदेश के नदी और नालों में आ चुके हैं और कुछ लोग अवैध तौर पर इस लकड़ी को चुराने का प्रयास भी कर रहे हैं।

एनडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुंदरनगर एसडीएम अमर नेगी ने कहा था कि वन विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग कोल डैम के जलाशय में फंसे हैं। हम उन्हें सुरक्षित निकलने के लिए एनडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं।एसडीएम ने कहा कि अंधेरा हो गया है, जिसकी वजह से काफी परेशानियां आ रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बांध में फंसे लोगों में से पांच- बहादुर सिंह, भूपेश ठाकुर, रूप सिंह, बाबू राम और अंगद कुमार वन विभाग के कर्मचारी हैं, जबकि अन्य पांच स्थानीय लोग हैं जिनकी पहचान नैन सिंह, डागू राम, हेम राज, बुधि सिंह और धर्मेंद्र के रूप में की गई है।

साभार: एजेंसियां, TV 9 भारतवर्ष,सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed