दुःखद: मंडी के धन्यारा में बड़ा सड़क हादसा, जीप के खाई में गिरने से चार की मौत, सात घायल, पढ़ें पूरी खबर…..

IMG_20231101_230040
Spread the love

धन्यारा(मंडी): पहाड़ी खेती, समाचार ( 01, नवम्बर ) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कोटली उपमंडल के तहत आने वाले धन्यारा गांव के पास बुधवार शाम करीब 4:00 बजे एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार जीप में सवार अधिकतर लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। हादसे के समय जीप(टेंपो ट्रैक्स) चालक सहित 11 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

घायलों को एंबुलेंस में कोटली अस्पताल लाया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। चार शवों को कोटली अस्पताल में रखा गया है। इन्हें पोस्टमार्टम के लिए मंडी लाया जाएगा। गुरुवार तक शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले किया जाएगा। घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की तलाश की जा रही है।

साभार: एजेंसियां, अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed