हिमाचल महिला हैंडबॉल टीम का विजय अभियान शुरू, 37वीं राष्ट्रीय गेम्स में गोवा को 51-8 से हराया, पढ़ें पूरी खबर…..

Spread the love

गोवा: पहाड़ी खेती, समाचार ( 04, नवम्बर ) हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबाल टीम ने 37वीं राष्ट्रीय गेम्स में शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में प्रदेश की महिला टीम ने मेजबान गोवा को 51-8 से हराया। हिमाचल प्रदेश की टीम से मेनिका पाल, निधि शर्मा, मिताली, प्रियंका ठाकुर, शालिनी ठाकुर, गुलशन, भावना, संजना, दीपा, शैलजा शर्मा, कृतिका ने गोल किए।

वहीं दूसरी ओर कप्तान दीक्षा ठाकुर ने बेहतरीन गोलकीपिंग कर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

गोलकीपर चेतना ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रदेश टीम में शामिल 7 खिलाड़ी हाल ही में चीन में हुई एशियन गेम्स में भारतीय टीम से खेल चुकी हैं। एशियन गेम्स ने भारतीय महिला टीम ने पांचवां स्थान प्राप्त किया था। उधर, हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर, महासचिव राजेश भंडारी, कोषाध्यक्ष टीपी चोपड़ा और अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय गेम्स में हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबाल टीम की ओर से पहले मैच को एकतरफा जीतने पर खुशी व्यक्त की है।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed