मौसम: हिमाचल के कुछ भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, जानें आगामी दिनों का पूर्वानुमान….
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 21, नवम्बर ) हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज़ फिर बिगड़ सकता है। राज्य के कुछ भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 26 व 27 नवंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ बना रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में यह बदलाव आने के आसार हैं। राज्य में 23 नवंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के सभी भागों में 25 नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है।
प्रदेश में लगातार गिर रहे तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने पशुपालकों व किसानों को अपने मवेशियों को ठंड से बचाव के इंतजाम करने की सलाह दी है। केलांग और समधो का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है।
प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.8, सुंदरनगर 6.2, भुंतर 3.5, कल्पा 1.4, धर्मशाला 9.4, ऊना 8.0, नाहन 11.6, केलांग माइनस 2.5, पालमपुर 6.5, सोलन 5.8, मनाली 3.4, कांगड़ा 8.6, मंडी 7.0, चंबा 7.2, डलहौजी 10.2, जुब्बड़हट्टी 10.0, कुफरी 8.7, नारकंडा 5.9, रिकांगपिओ 4.0, सेऊबाग 3.5, धौलाकुआं 10.6, बरठीं 9.6, समधो माइनस 1.3, सराहन 6.5 और देहरा गोपीपुर में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।