भूकंप: हिमाचल प्रदेश में हिली धरती, प्रदेश के कई जिलों में लगे भूकंप के झटके, भूकंप का केंद्र लद्दाख के कारगिल में, तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 आंकी गई,पढ़ें पूरी खबर….

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 18, दिसम्बर )इस वक्त की बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश से है। प्राप्त जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। प्रदेश के अनेक हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए ।जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम 3 बजकर 49 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए हैं।
हालांकि भूकंप से फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है ।जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भूकंप के ये झटके मंडी और मनाली में ज्यादा महसूस किये गए हैं।
झटका महसूस करते ही लोग अपने घरों और दफ्तर से बाहर आ गए। लोगों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी। मंडी के एक शख्स ने लिखा, पूरा दफ्तर हिल गया, अभी अभी मंडी में आय़ा भूकंप। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र कारगिल था।


भूकंप के झटकों के बाद कई लोग अपने घरों, भवनों से निकलकर खुले स्थानों की ओर गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र लद्दाख के कारगिल में जमीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 आंकी गई। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
