माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज-10 का सपोर्ट बंद करने से कबाड़ हो जाएंगे 24 करोड़ पीसी, रिपोर्ट में दावा, पढ़ें पूरी खबर…..

IMG_20231222_145512
Spread the love

*: पहाड़ी खेती, समाचार ( 22, दिसम्बर ) दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि 14 अक्तूबर 2025 के बाद से वह विंडोज-10 का सपोर्ट बंद कर देगी। कैनालिस रिसर्च के अनुसार यदि कंपनी तय तारीख के बाद कोई अपडेट और सुरक्षा सुधार जारी नहीं करेगी तो करीब 24 करोड़ सिस्टम (पीसी) कबाड़ बन जाएंगे।

इन पीसी से निकलने वाले इलेक्ट्रॉनिक कचरे का वजन अनुमानित 48 करोड़ किलोग्राम हो सकता है, जो 3.2 लाख कारों के बराबर होगा। कैनालिस ने चेतावनी दी कि यदि माइक्रोसॉफ्ट विंडो-10 में सिक्यूरिटी (सुरक्षा) अपडेट नहीं देती है तो उसके उपकरणों की मांग में कमी हो सकती है।

अगली पीढ़ी के ओएस लाने की है तैयारी
कैनालिस रिसर्च के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट पीसी में उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता(ए आई ) तकनीक वाले अगली पीढ़ी के ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) लाने की तैयारी कर रही है, जो संभावित रूप से सुस्त पड़े पीसी बाजार को बढ़ावा दे सकती है।

साभार: एजेंसियां, अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed