भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवासन मर्डर केस में सभी 15 दोषियों को फांसी की सजा, पढ़ें पूरी खबर…..

अलाप्पुझा(केरल): पहाड़ी खेती, समाचार ( 30, जनवरी ) केरल में भारतीय जनता पार्टी के नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में दोषियों की सजा पर फैसला आ गया है।
मावेलिक्कारा कोर्ट ने सभी 15 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में सुनवाई करते हुए अलाप्पुझा जिले की मावेलिक्कारा के अतिरिक्त जिला सेशन कोर्ट- I ने सबूतों के आधार पर सभी 15 आरोपियों को रंजीत श्रीनिवासन की हत्या का दोषी माना था।
बताते चलें कि रंजीत श्रीनिवासन BJP के OBC मोर्चा के राज्य सचिव थे। केरल के अलप्पुझा में 19 दिसंबर, 2021 को परिवार के सामने बेरहमी से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई थी। बार एंड बेंच की एक खबर के मुताबिक, कोर्ट ने अब इस मामले में जिन 15 लोगों को सजा सुनाई है, वो प्रतिबंधित इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI से जुड़े हैं।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
