कुल्लू-मनाली के डोहलू नाला में पहाड़ी दरकी, बाल-बाल बचे वाहन और यात्री, पढ़ें पूरी खबर…..

कुल्लू : पहाड़ी खेती, समाचार ( 30, जनवरी ) जिला मुख्यालय कुल्लू और पर्यटन नगरी मनाली के बीच स्थित रायसन के समीप डोहलू नाला में पहाड़ी दरक गई। इस कारण बड़ी मात्रा में पत्थर और मलबा कुल्लू-मनाली हाईवे पर आ गिरा।
इस दौरान यहां से गुजर रहे वाहन पत्थरों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। हालांकि, पहाड़ी से रुक-रुककर पत्थर गिरने का क्रम जारी है। भूस्खलन के चलते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सुबह के समय पहाड़ी से मलबा हाईवे पर गिरने से कुल्लू और मनाली जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहनों की आवाजाही ठप होने की वजह से स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी हुई ।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
