हिमाचल में खाई में गिरी प्राइवेट बस: ड्राइवर की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल, पढ़ें पूरी खबर….
कुल्लू:पहाड़ी खेती, समाचार ( 10, दिसम्बर ) हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक निजी बस खाई में गिर गई है और बस के परखच्चे उड़ गए। कुल्लू के आनी में यह दुर्घटना पेश आई है। आनी के शकेलहड़ के पास यह हादसा हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। कुल्लू जिले के आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर करंथल से यह निजी बस हादसे का शिकार हुई है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी में आज सुबह एक प्राइवेट बस के खाई में गिर गई। इस हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
सभी घायलों को सिविल अस्पताल आनी पहुंचा दिया गया है, जहां पर उपचार चल रहा है। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को रामपुर के लिए रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस सड़क से करीब 120 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मची। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद घायलों को प्राइवेट वाहन और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस में 20 से 25 लोग सवार थे और यह बस करसोग से आनी आ रही थी, लेकिन बीच में आनी के साथ लगते शकेलड़ के पास निजी बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है और साथ ही पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची है।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने बताया,”पुलिस की टीम मौके कर पहुंच गई हैं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।”
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।