हिमाचल प्रदेश में सर्दी का प्रकोप, IMD ने बताया जल्द होगी बर्फबारी; दर्जन से ज्यादा शहरों का माइनस में तापमान, पढ़ें पूरी खबर….

IMG_20240131_123409
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 10, दिसम्बर ) हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। राज्य में तापमान लगातार गिर रहा है जिसके चलते मौसम विभाग ने आगामी दिनों में फिर से बर्फबारी का अनुमान जताया है। बता दें विभाग ने 12 दिसंबर को उच्च पर्वतीय और मध्यवर्ती क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

विशेष तौर पर राज्य के ऊंचे इलाकों में हिमपात हो सकता है। इससे प्रदेश में सर्द हवाओं का असर और अधिक बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों के मैदानी इलाकों में अगले दो दिन घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 11 दिसंबर और 13 से 16 दिसंबर तक मौसम के साफ रहने की उम्मीद जताई गई है, लेकिन शीतलहर से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।

वहीं 12 दिसम्बर को पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। सोमवार शाम शिमला के कुरी, मनाली, कोकसर और कल्पा में हल्का हिमपात हुआ। इससे पहले रविवार को भी इन क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मंगलवार को राज्य भर में मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली है।

छह जिलों के 14 शहरों का तापमान माइनस में, मैदानी इलाकों में भी भीषण सर्दी

राज्य में ठंड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छह जिलों के 14 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। इसमें उच्च पर्वतीय व पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्र भी शामिल हैं। हैरान करने वाली बात यह है मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर पारा माइनस तो कई जगह शून्य के करीब पहुंच गया है। ऊना, बरठीं और हमीरपुर जैसे निचले क्षेत्र राजधानी शिमला से ठंडे हो गए हैं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की सुबह लाहौल स्पीति जिला के ताबो में न्यूनतम तापमान सबसे कम -12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी जिले के कुकुमसेरी में -8.1 डिग्री, समधो में -7.9 डिग्री व सियोबाग में -2.5 डिग्री, किन्नौर जिला के कल्पा में -5.4 डिग्री, रिकांगपिओ में -1.8 डिग्री, बजुआरा में -1.6 डिग्री, कुल्लू जिला के मनाली में -2.8 डिग्री, भुंतर में -1.4 डिग्री, चंबा जिला के भरमौर में -1.7 डिग्री, शिमला जिला के नारकण्डा व कुरी में क्रमशः -3.4 डिग्री व -2.2 डिग्री, बिलासपुर के बरठीं में -0.7 डिग्री, सोलन में -0.6 डिग्री, पालमपुर में शून्य डिग्री, सुंदरनगर में 0.2 डिग्री, ऊना में 0.4 डिग्री, हमीरपुर में 0.6 डिग्री, चम्बा व शिमला में 1 डिग्री, मंडी में 1.5 डिग्री, कांगड़ा में 2 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 2.1 डिग्री, बिलासपुर में 3.7 डिग्री, धौलाकुआं में 3.8 डिग्री और धर्मशाला में 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

बर्फबारी से हिल्स स्टेशनों में पर्यटकों की आमद बढ़ी

प्रदेश के प्रमुख हिल्स स्टेशनों शिमला, कुफरी, मनाली इत्यादि में हुई बर्फबारी से पर्यटन गतिविधियां बढ़ गई हैं। इन शहरों में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है। बाहरी राज्यों से सैलानी बर्फ देखने पहुंच रहे हैं। स्थानीय पर्यटन कारोबारियों और होटल व्यवसायियों के मुताबिक बर्फबारी की वजह से आगामी दिनों में खासकर क्रिसमस और नववर्ष के लिए सैलानी होटलों में एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं।

गौरतलब है कि शिमला में पिछले कुछ सालों से बर्फबारी कम होने से सैलानी मायूस हो रहे थे। इस बार लगभग 12 साल बाद दिसंबर के दूसरे हफ्ते हुई बर्फबारी यहां के पर्यटन के लिए अच्छी बात है। जिसे लेकर पर्यटन व्यवसायियों में उत्साह बढ़ गया है।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed