दर्दनाक: ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, सात की हालत गंभीर, पढ़ें पूरी खबर..

full1822
Spread the love

बालोद(छत्तीसगढ़): पहाड़ी खेती, समाचार ( 16, दिसम्बर )  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आज सुबह ट्रक और यात्री कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और अन्य सात घायल हो गए। यह दुर्घटना सोमवार सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक अन्य वाहन को जोरदार टक्कर मारी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने बताया कि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही कार को टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। एएसपी जोशी ने कहा कि आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग गया और उसकी तलाश जारी है। ट्रक और कार की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। कार में सवार लोग डौंडी में कुम्भकार में किसी रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुरेदा गांव लौट रहें थे।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed