बिहार में नीतीश कुमार ने फिर दिखाया अपना दम, बनेगी एनडीए की सरकार….

full4446
Spread the love

शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार) चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के नतीजे जारी कर दिए हैं। फाइनल आंकड़े के मुताबिक बिहार में एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

विज्ञापन

आंकड़ों पर नजर डालें तो एनडीए के खाते में 125 सीटें आयी हैं जबकि शुरुआती लड़ाई में आगे चल रहा महागठबंधन 111 पर ही रुक गया।एनडीए में सीटों की बात करें तो बीजेपी खाते में 74 सीटें आयी हैं। वहीं एनडीए के अन्य सयोगियों की बात करें तो जेडूयी को 43 वीआईपी को 4 और हम को 4 मिली हैं। वहीं महागठबंधन मे आरजेडी को 76, कांग्रेस को 19 और लेफ्ट को 16 सीटें मिली हैं।

विज्ञापन

About The Author

You may have missed