मुम्बई इंडियंस ने पांचवी बार IPL का खिताब किया अपने नाम….

full4447
Spread the love

शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार) IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर अपने नाम किया है। दिल्ली पर मिली जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही। दिल्ली की टीम 13 साल में पहली बार फाइनल का सफर तय करने में कामयाब रही, लेकिन उसका खिताब जीतने का ख़वाब अधूरा ही रह गया। 

विज्ञापन

मौजूदा 8 टीमों में से दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसी तीन टीमें हैं जो अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं। मुंबई इंडियंस के पांच बार खिताब जीतने के अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार विजेता बनी है, जबकि केकेआर की टीम ने दो बार इस ट्रॉफी को उठाया है।

विज्ञापन

About The Author

You may have missed