श्रद्धालुओं के लिए खुले मंदिरों के द्वार, कोविड नियमों के तहत होंगे भंडारे व अन्य धार्मिक आयोजन, निर्देश जारी….

शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार) प्रदेश में कोविड के मामले निरन्तर कम हो रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश व राजधानी शिमला के मंदिरों के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति के निर्देश जिला प्रशासन ने जारी कर दिए हैं। कोविड नियमो के साथ अब मंदिरों में सभी धार्मिक आयोजन किये जा सकेंगे।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिला के मंदिरों में प्रवेश की अनुमति दी गयी है। मंदिरों में भंडारा, मुंडन व अन्य धार्मिक आयोजन किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड की स्थिति काफी बेहतर है जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है।
मंदिरों में प्रवेश पर सोशल डिस्टनसिंग, मास्क लगाना आवश्यक है। मंदिरों में सभी नियमो को पालन करवाने के लिए सुरक्षा कर्मी होंगे जो सारे नियमो का पालन करवाएंगे। भंडारे के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना होगा।
About The Author
