हिमाचल में कल से कोरोना कर्फ्यू, धारा 144 होगी लागू, सरकारी दफ्तर 16 मई तक बंद, होगा वर्क फ्रॉम होम, पढ़े पूरी खबर….

शिमलाः (एन. पी. सिंह) पहाड़ी खेती, समाचार,
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गयी है। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश में कल रात्रि से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। सभी दफ्तर कल से 16 मई तक बंद रहेंगे वर्क फ्रॉम होम होगा।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल को 300 बेड्स वाला बनाया जाएगा जिसके लिए 7 6 पदों का सृजन किया गया है। कैबिनेट में 10वीं की कक्षा को सीबीएसई के पैटर्न पर प्रमोट कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कल मध्य रात्रि से कोरोना कर्फ्यू लागू होगा जो 16 मई तक जारी रहेगा।
जरूरी सेवाएं इस दौरान चलती रहेगी। हिमाचल में धारा 144 लागू होगी। सभी शैक्षणिक संस्थान अगले आदेशों तक बंद रहेगे। सरकारी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट 50 परसेंट के साथ चलेंगे। सभी दफ्तर कल से 16 तारिक तक बंद रहेंगे। सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। बाजार जरूरी सेवाओं की दुकानों के अलावा बंद रहेंगे। गाड़िया जरूरी सेवाओं के लिए चलेंगी। बॉर्डर्स पर 72 घण्टे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश होगा। इसके अलावा सभी बंदिशें यथावत जारी रहेगी।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले राज्य में 5 डेज वीक लागू किया गया था जिसमे शनिवार और रविवार को राशन व आवश्यक वस्तुओं की दुकानो को छोड़ सभी दुकानें बंद रहती थी। तथा प्रदेश के चार ज़िलों में रात 10 से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू था।
बता दें कि पिछले कल मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 110945 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 85671 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 23572 हो गए हैं और 1647 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 1739, चंबा 1017, हमीरपुर 1709, कांगड़ा 5775, किन्नौर 258, कुल्लू 671, लाहौल-स्पीति 301, मंडी 2820, शिमला 2413, सिरमौर 2331, सोलन 3100 और ऊना जिले में 1438 पहुंच गई है।
बीते 24 घंटों में 1992 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 15954 लोगों के सैंपल लिए गए। राज्य में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू का फैसला कर कोरोना की चेन तोड़ने का फैसला लिया है।
About The Author
