विश्व धरोहर : फिर दौड़ा स्टीम इंजन, इंग्लैंड के 29 सैलानियों ने किया सफर

शिमला; विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को ऐतिहासिक स्टीम इंजन रोमांचक सफर पर दौड़ा। स्टीम इंजन शिमला से सोलन के कैथलीघाट के लिए रवाना हुआ। रेलवे ट्रैक के रोमांचक सफर का लुत्फ उठाने के लिए इसकी बुकिग ब्रिटिश सैलानियों ने करवाई थी। 29 सैलानियों ने शिमला से कैथलीघाट तक 21 किलोमीटर का सफर स्टीम इंजन से जोड़े गए 3 लग्जरी कोच में किया। इन्होंने एक लाख 24 हजार में बुकिग करवाई थी। सैलानी शिमला से कैथलीघाट तक ही गए। शिमला से रवाना होने से पहले ब्रिटिश सैलानियों ने शिमला रेलवे स्टेशन और स्टीम इंजन की खूबसूरती को कैमरों में कैद किया। इंग्लैंड के सैलानी इस स्टीम इंजन पर सफर करने को लेकर काफी उत्सुक दिखे। उनका कहना है कि वे पहली बार इसमे सफर पर जा रहे हैं और काफी उत्सुक है।
वहीं स्टेशन अधीक्षक शिमला प्रिंस सेठी ने बताया रेल विभाग ने इसकी बुकिंग के लिए किराया एक लाख 24 हजार सभी के लिए तय कर रखा है। इंग्लैंड के सैलानियों ने स्टीम इंजन बुक करवाया था, आज 29 सैलानी सफर पर निकले , यह स्टीम इंजन कैथलीघाट तक चलाया गया । इस साल दूसरी बार स्टीम इंजन चलाया गया है।
About The Author
