विधायक विक्रमादित्य सिंह ने “विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम में की 16 लाख रुपए की घोषणायें

शिमला: आज ग्राम पंचायत बायचड़ी, शिमला ग्रामीण में “विधायकआपकेद्वार” कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपनी विकास निधि से 16 LAKH रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्थानीय जनता की माँग पर घोषित की ।

उन्होंने बताया कि विकास कार्य उनकी प्राथमिकता है।वह किसी एक पार्टी के विधायक नहीं हैं। शिमला ग्रामीण के समग्र विकास के लिए उनकी कटिबद्धता सदैव बनी रहेगी। उनका नारा है “शिमला ग्रामीण का विकास,सबका साथ सबका विकास”।
इस दौरान शिमला ग्रामीण की विभिन्न पंचायतों के प्रधान, ब्लॉक समिति के सदस्य, जिला परिषद के सदस्यों के साथ साथ अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
About The Author
