पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती आज, प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि..

नई दिल्ली: पहाड़ी खेती समाचार, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, अधीर रंजन चौधरी सहित कई नेताओं ने वीर भूमि पहुंचकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी।

उल्लेखनीय है कि ‘भारत रत्न’ पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती को कांग्रेस पार्टी की तरफ से सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज पूरे देश में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही फोटो प्रदर्शनी, ‘रन फॉर नेशन, रक्तदान शिविर इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन’.



शिमलाः मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती के अवसर पर आज छोटा शिमला स्थित सद्भावना चौक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और शिक्षा के क्षेत्रों में दिए गए योगदान को देशवासी हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान राजीव गांधी ने आपसी सहमति, सहभागिता के माध्यम से राजनैतिक, आर्थिक, सावर्जनिक जीवन और नैतिकता के क्षेत्र में व्यापक बदलाव का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल और अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
About The Author
