प्रदेश को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों की सहभागिता आवश्यक

images (2)
Spread the love

शिमला : राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए दृढ़ प्रयास किए जा रहे हैं तथा इसमें लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाकर खुले में शौच की प्रथा को पूरी तरह से समाप्त करना, शुष्क शौचालय को फ्लैशिंग शौचालय में परिवर्तित करना, मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करना, आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से ठोस कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करना एवं स्वच्छता व्यवस्थता के प्रति जागरूकता व जन सहभागिता को सुनिश्चित कर लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्थानीय शहरी निकायों में रहने वाले वह सभी लोग पात्र होंगे, जिनके पास अपना शौचालय नहीं बना है, या उनका शौचालय सीवरेज लाईन से नहीं जुड़ा है। योजना के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की राशि, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण घटक के तहत प्रदान की जा रही है। गत दो वर्षों के दौरान इस योजना के तहत 5.51 करोड़ रुपये व्यय कर 5633 व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण किया गया है तथा 1.11 करोड़ रुपये की राशि व्यय कर 1198 सार्वजनिक शौचालयों और 370 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। सार्वजनिक निजी सांझोदारी पीपीपी मोड के तहत कचरे से उर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत शिमला में 1.75 मैगावाट क्षमता के संयंत्र के लिए 42 करोड़ रुपये तथा मनाली में एक मैगावाट के संयंत्र के लिए 18 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। प्रदेश के प्रत्येक शहरी निकायों में एक बेलिंग मशीन स्थापित की जा रही है और अब तक 15 मशीने लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त 54 सेनिटरी इंसीनरेटर लगाये जा रहे हैं। 40 अन्य शहरी निकायों के लिए कचरे से खाद बनाने के संयत्र स्थापित किए जा रहे हैं। सीमेंट कंपनियों से इन निकायों के ज्वलनशील कचरा ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए हैं। प्रदेश के तीन अन्य नगर निकायों में भूमिगत कचरा संग्रह प्रणाली स्थापित किए गए, जिसके तहत 163 भूमिगत डस्टबीन स्थापित किए जा चुके हैं। पिछले दो वर्षों में कूडे़ कचरे के निपटान के लिए पांच ट्रामेल मशीने लगाई गई है। शहरी विकास विभाग द्वारा व्यवहार परिवर्तन और जन भागीदारी के लिए प्रदेश में जागरूकता गतिविधियों का संचालन भी किया जा रहा है।

About The Author

You may have missed