हिमाचल : चार सितम्बर को सचिवालय में होगी कैबिनेट मीटिंग, स्कूलों को खोलने पर होगा फ़ैसला, पढ़े पूरी खबर..

शिमलाः पहाड़ी खेती, समाचार, हिमाचल प्रदेश सरकार ने 4 सितंबर शनिवार को 11 बजे कैबिनेट की बैठक रखी है। इस बार कैबिनेट की बैठक पीटरहॉफ में न होकर राज्य सचिवालय में होगी। कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के स्कूलों को खोलने पर फ़ैसला लिया जा सकता है। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 4 सिंतबर तक स्कूल बन्द रखने का फ़ैसला लिया था। कैबिनेट में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा व 6 सिंतबर को होने वाली पीएम के वर्चुअल कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है।
बता दे कि कई पड़ोसी राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं। ऐसे में अब हिमाचल सरकार भी इस बाबत विचार करने जा रही है। कक्षाओं की क्षमता के अनुसार 50 फीसदी विद्यार्थियों को एक कमरे में बैठाकर नियमित कक्षाएं लगाने पर बैठक में विचार किया जा सकता है।
वहीं, सेब के रेट गिरने जैसे एजेंडे पर भी बैठक में चर्चा की जा सकती है। प्रदेश में सीए तथा कोल्ड स्टोरों की व्यवस्था कैसे दुरुस्त हो, ऐसे मुद्दों पर बैठक में चर्चा हो सकती है।
About The Author
