भारी बारिश के चलते सड़क धंसने से NH 205 घनाहट्टी के पास बन्द….

शिमलाः पहाड़ी खेती, समाचार, प्रदेश में हो रही भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण सड़क धंसने से NH-205 यातायात के लिए बंद हो गया है। ज्यूडिशियल अकैडमी घण्डल के पास NH – 205 सड़क पूरी धंस गई है। जिससे दोनों तरफ का यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया है। शिमला के लिए ट्रैफिक को घनाटटी, कालीहट्टी रोड़ पर डाइवर्ट कर दिया गया है।
राजधानी में बीती कल से बारिस का क्रम लगातार जारी था जिससे भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के शिमला, सिरमौर और ऊना जिला को छोड़ कर अन्य हिसों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।
About The Author
