महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को प्रदेश दौरे के उपरान्त आज शिमला के अनाडेल हैलीपैड से गरिमापूर्ण विदाई दी गई….

IMG_20210919_193105
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार,  महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को प्रदेश के चार-दिवसीय दौरे के उपरान्त आज शिमला के अनाडेल हैलीपैड से गरिमापूर्ण विदाई दी गई।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर उनके दौरे की तस्वीरों की फोटो एल्बम भी उन्हें भेंट की।

मुख्यमंत्री ने कहा :
“माननीय राष्ट्रपति जी, आपके सहज और सरल स्वभाव ने यहां की जनता के हृदय को छुआ है। आशा करता हूं कि आपका यह प्रवास आनंदमय रहा होगा।

ऐसा विश्वास है कि देवभूमि की जनता का स्नेह और यहां का शांत व शुद्ध वातावरण आपको हिमाचल आने के लिए आमंत्रित करता रहेगा।”

About The Author

You may have missed