पुलिस भर्ती में आरक्षण के खिलाफ भड़का देवभूमि क्षत्रीय संगठन, आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर खोला मोर्चा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी..

full6867
Spread the love

पुलिस भर्ती में आरक्षण के खिलाफ भड़का देवभूमि क्षत्रिय संगठन, डीसी के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, आरक्षण खत्म करने की रखी मांग, पढ़े पूरी खबर..

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती में आरक्षण के खिलाफ क्षत्रीय संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। क्षत्रिय संगठन ने आरक्षण के खिलाफ प्रदेश भर में जिला उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल व सीएम को ज्ञापन भेजा। शिमला में भी संगठन के पदाधिकारियों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा और पुलिस भर्ती में आरक्षण खत्म करने की मांग की , साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी।

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि स्वर्ण परिवारों के योग्य युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और काबिल युवाओं का भविष्य अंधकार में डाला जा रहा है। उनका कहना है कि प्रदेश में हो रही पुलिस भर्ती में जाति आधार पर आरक्षण दिया जा रहा है जिसके चलते स्वर्ण परिवारों के युवा पुलिस में भर्ती होने से वंचित हो रहे हैं। जाति के आधार पर आरक्षण सरकारी विभागों में खत्म करना चाहिए।

उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि पुलिस भर्ती में संज्ञान लेते हुए भर्ती में शामिल होने वाले समाज के युवाओं एवं युवतियों के लिए समानता के अधिकार को ध्यान में रखते हुए जातिवाद को बढ़ावा ना देते हुए  पुलिस भर्ती में एक समान रूप से शुल्क ग्राउंड, कंपटीशन, उम्र सीमा एवं प्रवेश अंक प्रतिशतता लागू की जाए ताकि 21वीं शताब्दी में देश को प्रगति की ओर ले जाकर युवाओं के मन में जातीय भेदभाव उत्पन्न ना हो।

उन्होंने कहा कि क्षत्रिय संगठन प्रदेश में स्वर्ण आयोग का गठन की मांग भी कर रहा है और इसके लिए राज्यपाल को डीसी के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा है। संगठन ने मांग पूरी ना होने पर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी दी है।

About The Author

You may have missed