भारत बन्द को मुख्यमंत्री ने बताया बेअसर, बोले हिमाचल के लोग बहकावे में आने वाले नहीं, पढ़े पूरी खबर..

full7015
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, किसानों के द्वारा आज देश भर में भारत बंद का आवाह्न किया गया है। जिसे कांग्रेस समेत वामपंथी दल समर्थन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बन्द को बेअसर करार दिया है।

भारत बंद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका असर कहीं देखने को नही मिल रहा है। सीपीएम के लोगों के द्वारा रास्ता रोकने की सूचना मिली है इसके अलावा बन्द का कहीं कोई असर नहीं है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग शांति प्रिय लोग हैं वह सब जानते हैं। किसानों के हित में जो काम मोदी सरकार ने किए है वह लोगों के दिल दिमाग मे हैं। यहां के लोग किसी प्रकार के बहकावे में आने वाले नही हैं। वन्ही हिमाचल से बाहर बसे न भेजने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐहतियात के तौर पर किया गया है।

About The Author

You may have missed