जिसे मालूम नही इकोनॉमिक्स का ई, बीजेपी के ऐसे मंत्री पढ़ा रहे बागबानों को इकोनॉमिक्स का पाठ – विक्रमादित्य सिंह

full7027
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। प्रदेश के किसानों बागबानों को उनकी फसलों के उचित दाम नही मिल पा रहे हैं।

सरकार ने बागवानों के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि बागबानी मंत्री महेंद्र सिंह को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं सुरेश भारद्वाज पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारद्वाज को इकोनॉमिक्स का ई तक मालूम नही है वह अर्थशास्त्र का पाठ पढ़ा रहे हैं। ऐसी सरकार के मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए।

विक्रमादित्य ने कहा कि उपचुनावों में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी। उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र से टिकट को लेकर कहा कि हाई कमान जो फैसला करेगी उनका परिवार उसका पालन करेगा।

About The Author

You may have missed