कृषि अधिकारियों के क्षमता विकास के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

pk1
Spread the love

शिमला : राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान में छह जिलों के 50 अधिकारी भाग ले रहे हैं। परियोजना के कार्यान्वयन पर भी दी जाएगी जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन प्रदेश के 6 जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर, कांगड़ा और लाहौल स्पिति से आए 50 नए सहायक तकनीकी प्रबंधक अधिकारियों को कृषि सुधार, डाटा रिकार्डिंग टूल और डाटा रिकार्डिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया। वहीं छह दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अधीन सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की अवधारणा, इसके कार्यान्वयन और जमीनी स्तर पर इसको अमलीजामा पहनाने को लेकर जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रशिक्षुओं को चिंता व तनावमुक्त जीवन शैली अपनाने हेतु योगाभ्यास भी करवाया जाएगा।

विज्ञापन

About The Author

You may have missed