उपचुनाव : प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस का शिमला में मंथन, प्रत्याशियों के लिए टिकट का फैसला आलाकमान पर छोड़ा, पढ़े पूरी खबर..

full7042
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, प्रदेश के चार सीटों पर हो रहे उपचुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। उपचुनावों में प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस ने जंहा आज शिमला में मंथन किया वंही भाजपा कल धर्मशाला में बैठक करेगी। कांग्रेस ने सिंगल लाइन प्रस्ताव पास कर टिकट को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया है।

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:

https://youtu.be/l25XzxTe5eQ

शिमला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। 

बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि चुनाव समिति की बैठक में सर्वसहमति से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को टिकट के फैसले के लिए अधिकृत किया गया है। सोनिया गांधी जिस भी व्यक्ति को टिकट देंगी पार्टी उसका स्वागत करेगी।

About The Author

You may have missed