वॉयरल वीडियो: गांधी की मूर्ति पकड़कर ‘बापू-बापू’ कहते हुए रो पड़े सपा नेता गालिब, देखें वीडियो

शिमलाः पहाड़ी खेती, समाचार, देशभर में आज गांधी जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर तमाम नेता सोशल मीडिया से लेकर जगह-जगह पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग जमकर शेयर कर कमेंट कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि गालिब खान महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अपने समर्थकों के साथ गए हैं और बापू-बापू कहते हुए गांधी जी की प्रतिमा को पकड़ कर उस पर सिर रख रहे हैं। उनके समर्थक भी इस दौरान गमगीन नजर आ रहे हैं और उन्हें ढांढस बंधाते हु सांत्वना देते हुए जैसे दिख रहे हैं। देखते ही देखते गालिब खान का यह वीडियो वायरल हो गया है और लोग जमकर इसे शेयर कर रहे हैं।
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि 2019 में भी संभल से इसी तरह का वीडियो सामने आया था जहां गांधी जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी के ही जिलाध्यक्ष फिरोजखान बापू की याद में रोते हुए नजर आए थे। फिरोज खान इस दौरान लगातार कहते रहे, ‘बापू आप कहाँ चले गए। आपने इतने बड़े देश को आजाद कराया और हमें आनाथ बनाकर चले गए।’
About The Author
