लखीमपुर खीरी: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर FIR, दुर्घटना की तह तक जांच होगी :UP CM योगी

Spread the love

लखीमपुर खीरी:  पहाड़ी खेती, समाचार,  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में रविवार को किसान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष उर्फ मोनू मिश्रा ने अपनी कार किसानों पर चढ़ा दी, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ।

इस घटना में अभी तक 8 लोगों की मौत हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार शाम केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मीडिया के सामने आए और खुद को बेगुनाह बताया
वहीं दूसरी ओर घटना ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। रविवार शाम को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लखीमपुर खिरी जा रही थीं, लेकिन पुलिस ने उनको रास्ते में ही रोक दिया। प्रियंका गांधी और पुलिस के बीच काफी देर तक नोंकझोंक चलती रही और अन्त में उन्हें हिरासत में लिया गया।

वहीं बीएसपी नेता सतीश मिश्रा भी वहां जाने वाले थे, जिन्हें हाउस अरेस्त किया गया है। इसके अलावा इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात कर इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

You may have missed